न्यूज डेस्क — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुणे दौरे की वजह से एक महिला का अंतिम संस्कार चार घंटों तक रूका रहा। दरअसल मंगलवार को पुणे में पीएम मोदी का कार्यक्रम था जिसकी वजह से पीएम की सुरक्षा में सभी पुलिसकर्मियों को लगाया गया था।
इस बीच महिला की मौत हो गई लेकिन पंचनामा लिखने के लिए कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। करीब चार घंटों तक महिला की लाश पड़ी रही और जब पीएम मोदी का कार्यक्रम खत्म हुआ तब कहीं जाकर पुलिसवाले आए और फिर पंचनामे के बाद महिला का पोस्टमार्टम हो सका।
जानकारी के मुताबिक बी चौधरी नाम की महिला की गुजरात में मौत हो गई थी, वो लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। उनके मरने के बाद उनके परिवारवाले पोस्टमार्टम के लिए बॉडी लेकर रविवार सुबह आठ बजे कसरवाड़ी के वाईसीएम हॉस्पिटल पहुंचे। परिवार वालों ने डॉक्टरों से गुहार लगाई की महिला का पोस्टमार्टम कर दें।
अस्पताल के डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करने से ये कहते हुए मना कर दिया कि पहले पुलिस का पंचनामा होगा और फिर कहीं जाकर पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस दौरान सभी पुलिसकर्मी पीएम की सुरक्षा में लगे हुए थे लिहाजा चार घंटों तक महिला की लाश वहीं पड़ी रही।
12 बजे के बाद जब पुलिसकर्मी आए तक जाकर लाश का पंचनामा हुआ जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला का पोस्टमार्टम किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को फ्रास्टक्चर और हाउसिंग के 41000 करोड़ के प्रोजेक्ट के लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होने पुणे पहुंचे थे।