मनोरंजन डेस्क–विराट कोहली अनुष्का शर्मा लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद आखिरकार विवाह के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं. ये शादी इटली में हुई जहाँ विराट अनुष्का के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए | शादी की ऑफिसियल अनाउंसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर की जा रही हैं |
इनमे से एक वीडियो सामने आए है जिसमे अनुष्का शर्मा दुल्हन के लिबास में मंडप में विराट को जैसे ही जयमाल डालने चलती हैं ; विराट की मित्र मण्डली उन्हें ऊपर उठा लेती है और अनुष्का मुस्कुराये बिना नहीं रह पाती | देखें ये खूबसूरत वीडियो |