प्रतापगढ़– जिले में भारी पुलिस बल के साथ इनकम टैक्स विभाग की टीम ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। जिसके बाद से व्यवसाइयों में हड़कम्प मचा हुआ है। इस बड़ी कार्रवाई से कई व्यवसाइयों ने अपने प्रतिष्ठानो को बंद कर दिया।
वही शहर के रूमा हास्पिटल में भी इनकम टैक्स की 20 सदस्यीय टीम जांच में जुटी है और सुरक्षा के मद्देनजर बाहर निकलने के सभी रास्तो के साथ ही हर काउंटर पर पुलिस मुस्तैद कर दी है। जिसमे आधा दर्जन अब इंस्पेक्टर और दो दर्जन सिपाही लगाए गए है। इस छापेमारी से अस्पताल प्रशासन का स्टाफ सहमा हुआ है एक एक दस्तावेज़ो की निगरानी की जा रही है, कैस की भी काउंटिंग हो रही है। सुबह से शुरू हुई ये कार्रवाई शाम तक चलने की उम्मीद जताई जा रही है। शहर के मोतीमहल डीलक्स होटल और बालाजी ज्वैलर्स में भी इनकम टैक्स के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ दस्तावेजो की जांच में जुटे है। इस कार्यवाई की कमान फैजाबाद के अपर आयुक्त इनकम टैक्स अमित निगम ने सम्हाल रक्खी है।
इस टीम में दर्जनों आयकर अधिकारी व कर्मचारी शामिल है कुछ अन्य जगहों पर भी कार्रवाई चल रही। पूरी कार्रवाई को बहुत ही गुप्त रखा गया था, साथ मे लगे पुलिस कर्मियों को भी जानकारी नही थी कि कहा जाना है क्या करना इन्हें मौके पर ही पहुंच कर पता चल सका। इस बारे में जब आयकर के एक अधिकारी से जानकारी चाही तो उसने सिर्फ इतना बताया कि अपर आयुक्त फैजाबाद ने इस कार्रवाई की कमान सम्हाली है कार्रवाई शाम तक चलेगी लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया।