एटा– में बीडीओ बी.एस चौहान के ग्राम रोजगार सेवक से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल के मामले में खबर का बड़ा असर हुआ है, मोबाइल पर जनपद के वरिष्ठ अधिकारी बीडीओ द्वारा 50 हजार की रिश्वत लेने वाली खबर को देखते दिखे।
डीएम अमित किशोर ने इस खबर का संज्ञान लेते हुए, बीडीओ को तत्काल हटाकर इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। वही उन्होंने कहा कि पूरा मामला इस खबर को देखने के बाद हमारे संज्ञान में आया है।वही अलीगंज बीडीओ बी.एस चौहान के खुलेआम अपने कार्यालय में ग्राम रोजगार सेवक से 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले को गंभीर प्रकरण बताया और उन्होंने कहा कि दोषी बीडीओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इसके खिलाफ शासन ने सस्पेंसन की संतुति कर दी है।
और ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिससे आगे कोई ऐसी हिमाकत ना कर सकें।गौरतलब है कि खण्ड विकासअधिकारी बी.एस चौहान ने पहले तो खुद ही ग्राम रोजगार सेवक की प्रधान से मिलकर शिकायत की और फिर खुद ही नौकरी चले जाने की धमकी देकर जांच के नामपर गरीब ग्राम रोजगार सेवक से 70 हजार रुपये की रिश्वत की मॉंग कर डाली।
पीड़ित ग्राम रोजगार सेवक पुष्पेन्द्र सिंह ग्राम पंचायत विजयपुर में तैनात है और पिछले बीस माह से उसे वेतन भी नहीं मिला था नौकरी जाने का भय दिखाकर, जॉंच मे सब कुछ ठीक कर देने का आश्वासन और जिले के सीडीओ के नाम पर 70 हजार रुपये की मॉंग की थी
खबर का असर: रिश्वत लेने वाले बीडीओ को DM ने किया निलंबित
जिसके बाद बीडीओ बी.एस चौहान ने अपने कार्यालय में खुलेआम बेख़ौफ़ होकर पीड़ित से 50 हजार रुपये लिये और 10 हजार रुपये बाद में देने पर जॉंच में सब कुछ ठीक कर देने की बात कही थी।
(रिपोर्ट- आर.बी. द्विवेदी, एटा)