खबर का असर:जेल में मिले थे मादक पदार्थ,सिपाही सहित 2 सस्पेंड

एटा– जेल में छापे के दौरान जेल में मादक पदार्थ गाँजा , ड्रग्स मिलने से मचे हड़कम्प वाली खबर को मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया था। तभी एटा डीएम अमित किशोर ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर..

पूरे प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जेल के सिपाही सहित 2 लोगों को सस्पेंड करने की कार्यवाही की है। जेल के सिपाही,(बंदीरक्षक) को तत्काल सस्पेंड कर दिया और संदिग्ध बेरिंग की जिम्मेदार नम्बरदार के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है। 

जिला कारागार पर कल प्रशासन द्धारा छापा मारने के बाद कारागार में मादक पदार्थों के ड्रग्स के पैकेट्स मिलने के बाद डीएम द्धारा बड़ी कार्यवाई करते हुए बैरक के प्रभारी बंदी और एक नम्बरदार समेत दो लोगों को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले को बेहद गंभीर प्रकरण बताते हुए जिलाधिकारी अमित किशोर ने जहॉं शासन को पूरे मामले से अवगत भी कराया गया है। वहीं कारागार में मिले ड्रग्स मादक पदार्थ के पैकेट्स (गांजा) पर एडीएम (प्रशासन) की अध्यक्षता में जॉंच कमेटी गठित कर दो दिन के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये है। गौरतलब है कि जिला कारागार में मिल रही आपत्तिजनक वस्तुएं होने की सूचना के बाद जिला जज सुभाष चन्द्र शर्मा, जिलाधिकारी अमित किशोर और एस एस पी अखिलेश चौरसिया ने भारी पुलिस बल के साथ जिला कारागार में कल छापा मारा था । करीब डेढ़ घटे तक चले इस सघन तलाशी में जेल की एक बैरिंग से ड्रग्स के पैकेट, गाँजा मिलने से अधिकारियों के होश उड़ गये थे ।

जब जिला काराकार में इस तरीके से आपत्तिजनक मादक पदार्थ (गांजा) मिला था जिसके बाद डीएम द्धारा शासन को पूरे मामले से अवगत कराते हुए पत्र लिखा गया था और जिला कारागार के अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है,अब देखने की बात तो ये होगी कि किया अब इन जेल के बड़े जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कोई कार्यवाही होगी। वही इस पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम अमित किशोर ने 3 सदस्यीय टीम गठित कर कमेटी में ए डीएम और एएसपी जाँच करेंगे जाँच आते ही दोषी पाए जाने पर जेल के वरिष्ठ अधिकारियो जेल अधीक्षक,जेलर,व डिप्टी जेलरों पर भी गाज गिर सकती है।

(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा )

Comments (0)
Add Comment