मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने वाला युवक गिरफ्तार !

सिद्धार्थनगर — उत्तर प्रदेश लगातार तोड़ी जा रही मूर्तिया को रोकने में पुलिस पूरी तरह बिफल रही। लेकिन सिद्धार्थनगर जिले में बीते दिनों मंदिर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुुलिस ने पकड़े हुए युवक को जेल भेज दिया है। वहीं इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बता दें कि मामला सिद्धार्थनगर के गोल्हौरा क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि पचमोहनी गांव के एक मंदिर के पड़ोस में रहने वाले संतोष पांडे ने मंगलवार नशे की हालत में मंदिर में घुसकर पुजारी राम नारायण गिरी से दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद मंदिर में स्थापित भगवान श्री राम और शंकर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।  उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संतोष पांडे को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराया और उसे जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद समर्थकों ने लेनिन की मूर्ति को बुलडोजर से गिरा दिया था. इसके बाद तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तर प्रदेश में असामाजिक तत्वों द्वारा महापुरुषों की मूर्तियों को तोड़ने और खंडित करने का सिलसिला शुरू हो गया. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मेरठ के मवाना में अम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने पर नाराजगी जता चुके हैं.

 

Comments (0)
Add Comment