जिस घर में बजनी थी शहनाई अब उस घर में छाया मातम

जालौन — शादी के कार्ड बांटने के लिये बाइक से जा रहे दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। गंभीर हालत में उन्हें को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में भर्ती कराया।जहां इलाज से पहले ही एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा जिंदगी मौत और मौत से जूझ रहा है।

घटना कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम बस्तेपुर की है। बताया गया कि जालौन कोतवाली के ग्राम आलमपुर निवासी रमाकांत(24) पुत्र मकरन्द की सोमवार 5 मार्च को शादी थी और वह अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिये बाइक से अपने छोटे भाई संदीप के साथ एक रिश्तेदारी में जा रहा था। जब बाइक से दोनों भाई ग्राम बस्तेपुर पहुंचे तभी तेज रफ्तार से आ रही एक लोडर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनो लहूलुहान हालात में सड़क पर गिर गये।

इस घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे जिन्हें देख लोडर चालक लोडर लेकर मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों ने जब दोनों को लहूलुहान हालत में देखा तत्काल इलाज के लिये कुठौंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां हालात देख चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू कर दिया। लेकिन इस दौरान रमाकांत की मौत हो गयी वही छोटे भाई संदीप की हालत देख उसे इलाज के लिये कानपुर के लिये चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। बता दे मृतक रमाकांत की 5 मार्च को शादी थी और उसकी बारात कोंच कोतवाली के दिरावटी जानी थी। जहां शहनाई गूजनी थी अब उस घर में मातम छाया हुआ है और पूरे घर का रो रोकर बुरा हाल है।

(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन)

Comments (0)
Add Comment