हाथरस — जिले में शादी के बाद दुल्हन को विदा करके ला रहे दूल्हा और परिजन घर पहुचने से पहले ही अस्पताल पहुँच गये.दरअसल हाथरस के क़स्बा सिकंदरा राऊ से शादी के बाद विदा कराकर लौट रही कार जिसमे लगभग आधा दर्जन लोग सवार थे
तभी बरेली-मथुरा राजमार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ़्तार कार को बचाने को लेकर महिंद्रा की जाइलो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई.इस हादसे में कार सवार दूल्हा-दुल्हन- सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन सभी घायलों को घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया. जहां सभी घायलों डॉक्टरों ने उपचार किया. बारात मथुरा जिले से हाथरस की तहसील सिकंदराराऊ के कस्बे में आई थी जहां आज विदाई के बाद बारात मथुरा घर वापस लौट रही तभी अचानक थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मेडु के पास कार अनिंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई कर में सवार सभी लोग घायल हो गये.
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या,हाथरस)