5वें फेरे में दूल्हे ने रख दी कार की डिमांड, नहीं दी तो तोड़ दी शादी

जालौन–उरई में दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हे ने आधे फेरे लेने के बाद शादी तोड़ दी साथ ही लड़की पक्ष के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित लड़की पक्ष शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुये मामले की जांच शुरू कर दी।

मामला उरई कोतवाली के उरई रेलवे स्टेशन के मध्य स्थिति सिटी सेंटर विवाह घर का है। जहां कानपुर के बर्रा 2 के रहने वाले रामजी गुप्ता ने अपनी बेटी सिमरन का विवाह उरई के रहने वाले विनोद पुरवार के लड़के शोभित पुरवार उर्फ आशीष से तय किया था। 9 मार्च को दोनों का विवाह हो रहा था और इस विवाह की करने के लिये लड़की वाले कानपुर से उरई लड़के वालों के यहां आया हुआ था। देर रात को शादी के सभी रस्मे सही तरीके चल रहे थे। जब लड़के और लड़की के फेरे की बारी आयी और दोनों के बीच 5 फेरे हो चुके थे। इसी दौरान दूल्हे ने परिजनों के साथ मिलकर फेरे के बीच में लड़की वालो से कार की डिमांड कर दी। जिसको लेकर लड़की वालों ने मना कर दिया तो लड़के ने सेहरा फेक दिया। जिससे दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट की बात कोतवाली पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को लेकर कोतवाली लेकर आयी जहां दोनों के बीच मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन इनका विवाद सुलझा नही।

लड़की वालों का कहना है कि शादी के बीच में कार की लड़के वालों ने डिमांड की लेकिन नहीं दी तो शादी मना कर दी। लड़की और लड़की की मां ने बताया कि दूल्हा शराब पिये था और कार की मांग कर रहा था। जबकि शादी से पहले 10 लाख रुपये दे चुके तय और फिर भी कार की मांग कर रहे थे। वही मामले के बारे में अपार पुलिस अधीक्षक डाक्टर अवधेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उसी के तहत कारवाही की जायेगी।

(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन )

Comments (0)
Add Comment