कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़ी 200 अहम फाइलें हुईं गायब

डीएम कानपुर की ओर से इस मामले में कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है.
कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़ी 200 अहम फाइलें हुईं गायब

कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड के अहम किरदार रहे विकास दुबे से जुड़ी फाइलें कानपुर कलेक्ट्रेट से गायब हो गई हैं. ये फाइलें विकास दुबे के ऑर्म्स लाइसेंस से जुड़ी हुई बताई जा रही हैं.

यह भी पढ़ेंलखनऊ की सुरक्षा के मद्देनजर बड़े पैमाने पर दारोगा का ट्रांसफर, यह है लिस्ट

करीब 200 फाइलें हुई गायब

चर्चा यह भी है कि ऑर्म्स लाइसेंस से जुड़ी करीब 200 फाइलें गायब हैं. गायब फाइलों का नंबर 131 से 330 तक बताया जा रहा है. हालांकि डीएम कानपुर की ओर से इस मामले में कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है. वहीं इस विभाग से जुड़े बाबू विजय रावत के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है.

कानपुर के पुलिस अफसरों ने बताया था कि विकास दुबे को ला रहे काफिले के पीछे कुछ गाड़ियां लगी हुईं थी. यह लगातार पुलिस के काफिले को फॉलो कर रही थीं. जिसकी वजह से गाड़ी तेज़ भगाने की कोशिश की गई और एक्सीडेंट हो गया. जल्दी पहुंचने के लिए भी गाड़ी तेज़ भगाने की कोशिश की गई. बारिश तेज़ थी इसलिए गाड़ी पलट गई.

विकास

इस मौके का फायदा उठाकर विकास दुबे भाग गया. लेकिन हमारे एसटीएफ जवान इस गाड़ी को पीछे से फॉलो कर रहे थे. उन्होंने कॉंबिंग की, फायरिंग हुई और आत्मरक्षा में विकास दुबे मारा गया. एनकाउंटर कोई चीज़ नहीं होती हम न्यायिक प्रक्रिया को फॉलो करते हैं.

ये भी पढ़ें..दारोगा जी ने प्रेमिका से थाने में की शादी, एसपी साहब ने दिया आशिर्वाद..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

collectoratecrime newsencounterfakefileskanpurlostofficerspoliceVikas Dubey
Comments (0)
Add Comment