फतेहपुर– देश में दजेह लोभियो का शिकार हो रही नवविवाहिताओं के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक नई पहल कर सामूहिक विवाह सम्मलेन कर निर्धन परिवार को जोड़ने का काम करते हुए दहेज़ लोभियो को मुँह तोड़ जवाब दिया है, वहीँ आज फतेहपुर जिले में मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह सम्मलेन में 108 नव दम्पतियो का विवाह करवाया।
वही सामूहिक विवाह सम्मलेन में मुस्लिम दम्पति का भी निकाह हुआ जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही, प्रदेश सरकार की इस पहल के मुस्लिम दम्पति ने योगी जी को धन्यवाद दिया और कहा की जिस तरह से देश में दहेज़ के खातिर नवविवाहिता की हत्यांए की जा रही है इससे सभी समाज में रोक लगेगी, नवदम्पति अपना वैवाहिक जीवन यापन करेंगे | सामूहिक विवाह सम्मलेन में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, जेल कारागार मंत्री जय कुमार जैकी सहित जिले के विधायक मौजूद रहे | वहीँ डीएम ने बताया की प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मलेन में 108 जोड़ो की शादियां कराई गई जिसमे एक मुस्लिम जोड़े की शादी हुई हैं, प्रत्येक नवदपति के खाते में 20 -20 हजार भेजा गया है शादी होते ही उन्हें 10 -10 हजार की सहायत राशि दी जाएगी।