इलाहाबाद — जहां एक ओर प्रतापगढ़ के कुंड़ा से निर्दलीय बाहुबली विधायक राजा भैया लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल फिराक में हैं वहीं उनके पिता राजा उदय प्रताप सिंह ने इलाहाबाद की सड़कों पर उतरकर एससी/ एसटी एक्ट के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दरअसल एससी/एसटी आरक्षण काे लेकर देशभर में विराेध प्रदर्शन लगातार जारी है । इसी क्रम में गुरुवार को यूपी के इलाहाबाद में भी इसका विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। शहर के सुभाष चौराहे पर भारी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की सबसे खास बात ये थी कि सूबे के पूर्व मंत्री व बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। यहीं नहीं इस प्रदर्शन की कमान खुद राजा भैया के पिता ने संभाली हुई थी। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सांसदों और विधायकों की शव यात्रा निकाली और पुतला दहन किया।
इसके अलावा इस प्रदर्शन में सभी समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खासतौर पर मुस्लिम समाज की महिलाएं भी नक़ाब में देखी गईं। सभी जाति के लोगों ने भी सवर्ण समाज के लोगों का समर्थन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि एससी/एसटी एक्ट में बदलाव व आरक्षण में प्रमोशन लागू करके केन्द्र सरकार ने सवर्णों के साथ अन्याय किया है।
वहीं राजा भैया के पिता ने इस मौके पर एससी एसटी एक्ट को सवर्णों व पिछड़ों का उत्पीड़न बताया और इसके खिलाफ देश भर में आंदोलन खड़ा करने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार ने यह एक्ट वापस नहीं लिया तो वह लोग लोकसभा चुनाव में कोई बड़ा फैसला लेने को मजबूर होंगे।