जासूसी के लिय बेटा बना मां का फेसबुक फ्रेंड, पिता को बताया सब कुछ…

न्यूज डेस्क– आपने अक्सर ऐसी खबरें सुनी होंगी, जहां रिश्तों में शक होने पर पति और पत्नी एक दूसरे की जासूसी कराते हैं, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

यहां पति और पत्नी के बीच विवाद होने पर 10 साल का बेटा फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अपनी मां की फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो गया और जासूसी करने लगा। मां की फ्रेंड लिस्ट में कौन-कौन शामिल है, मां कब-कब ऑनलाइन रहती है, किस-किससे चैटिंग करती है, बेटे ने जासूसी कर ये सारी रिपोर्ट अपने पिता की दी।

काफी समय से पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद

मामला गाजियाबाद के नेहरू नगर इलाके का है, जहां पति और पत्नी के बीच विवाद में मंगलवार को महिला थाने में बेटे और बेटी की गवाही हुई। पति और पत्नी के बीत लंबे समय से विवाद है, जिसे सुलझाने के लिए महिला थाने में काउंसलिंग चल रही है। मंगलवार को इस मामले में जो खुलासा हुआ, उसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी चौंक गए। गवाही के दौरान दंपत्ति के बेटे ने बताया कि उसकी मां, उसके पिता और दादी को परेशान करती है।

कब-कब ऑनलाइन रहती है मां, सब बताया 

महिला थाने में मौजूद काउंसलर्स ने बताया कि दंपत्ति के बेटे ने अपनी दादी के एंड्रॉयड फोन पर फेसबुक पर फर्जी नाम ने आईडी बनाई और अपनी मां की फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो गया। उसकी मां की फ्रेंड लिस्ट में कौन-कौन शामिल है, मां कब-कब ऑनलाइन रहती है, किस-किससे चैटिंग करती है, ये सारी रिपोर्ट बेटे ने अपने पिता को बता दी। मंगलवार को जब बेटे की गवाही हुई तो थाने में उसकी मां मौजूद नहीं थी। काउंसलर्स पति-पत्नी के बीच विवाद सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।

विवाद सुलझाने की कोशिश 

आपको बता दें कि पति-पत्नी के बीच विवाद को सुलझाने के लिए महिला थाने में एक काउंसलिंग सेंटर होता है, जहां आपसी समझौते के तहत सुलह कराने का प्रयास किया जाता है। काउंसलर्स की कोशिश रहती है कि पति-पत्नी का मामला कोर्ट में पहुंचने से पहले आपसी समझौते से सुलझ जाए। मंगलवार को गाजियाबाद के महिला थाने में स्थित काउंसलिंग सेंटर में 40 मामलों की सुनवाई हुई। इस दौरान दहेज और मारपीट से जुड़े मामले सामने आए।

Comments (0)
Add Comment