फर्रुखाबाद– फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भोलेपुर स्तिथि रेलवे स्टेशन के निकट ने राजेश ठाकुर का 10 वर्षीय बेटा गेट पर खड़ा था घर के लोग घर के कामो में बिजी थे।बच्चे को तीन लड़के पकड़कर अपने साथ स्टेशन पर ले जा रहे थे।
जिसमें एक युवक उस बच्चे को पकड़कर अपने साथ फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के अंतिम किनारे पर ले जा पहुंचा था।उसी समय स्टेशन पर ठेली लगाने वाले ने राजेश को सूचना दी कि तुम्हारे बेटे को एक लड़का पकड़कर लिए जा रहा है।तो राजेश अपने बेटे को छुड़ाने के लिए स्टेशन की तरफ भागे और उसको स्टेशन के अंतिम प्लेटफार्म पर उसको पकड़ लिया उसी दौरान उसके साथी भाग गए। एक युवक को पकड़ लिया उसके बाद 100 डायल पर पुलिस को सूचना दे दी।
जब पुलिस आई उसने घटना स्थल रेलवे स्टेशन का होने की बजह से आरोपी को जीआरपी पुलिस को सौप दिया।उसके बाद शुरू हुआ पुलिस का पुराना खेल , जीआरपी पुलिस आरोपी के केश को सिविल पुलिस में दर्ज कराने की बात कह रही थी।लेकिन हकीकत यह थी कि पुलिस अपनी जिम्मेदारी से भागती नजर आ रही थी।
स्टेशन पर मौजूद सैकड़ो लोगो ने आरोपी को अन्य दो युवकों के साथ घण्टो से चक्कर लगाते देखा था।फिर भी पुलिस घटना को अलग मोड़ देने की फिराक में थी।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )