बहराइच — भारत नेपाल सीमा से सटे इलाकों में मादक पदार्थ तस्कर पुलिस से बचकर इसकी बिक्री के लिये नये नये तरीके ईजाद कर रहें हैं ।
ऐसे ही एक मामले का खुलासा करते हुये रुपईडीहा पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है । पकड़ा गया एक युवक अपने मेडिकल स्टोर की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी को अंजाम दे रहा था । पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर न्यायालय मे पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है ।
चेकिंग के दौरान रुपईडीहा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक नेपाली युवक को 5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गये नेपाली युवक गौरव ने बताया कि यह स्मैक मै रियाज के मेडिकल स्टोर से खरीद कर लाया हूँ। पुलिस ने एसएसबी के साथ रियाज मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की तो दुकान के अंदर बने रैक में छिपाकर रखी गई 60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने मौके से मेडिकल स्टोर मालिक रियाज अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान रियाज ने पुलिस को बताया कि वह काफी लंबे समय से मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाइयों और मादक पदार्थो की बिक्री कर रहा हूँ।
पुलिस ने रियाज के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है रियाज को छुड़ाने के लिए कुछ सफेदपोशों ने थाना प्रभारी को फोन भी किया था। रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर से 60 लाख व नेपाली युवक के पास से 5 लाख रूपये की कुल 65 लाख रूपये की स्मैक बरामद हुई है। नेपाली युवक गौरव व रियाज को जेल भेज दिया गया।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)