प्रदेश के इस थाने में चला अभियान,एक दिन में 25 वांछित हुए गिरफ्तार 

बहराइच — पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराधियों व आपराधिक मामलों में वांछित लोगो के साथ ही वारंटियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान में नानपारा पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाकर काफी समय से कई मामलों में वांछित व कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद भी हाजिर नही हो रहे लोगों के खिलाफ अलग अलग टीमें बनाकर पच्चीस लोगो को गिरफ्तार किया है । 

दरअसल नानपारा कोतवाल संजय दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र के अलग अलग ग्रामों व मोहल्ले के रहने वाले कई व्यक्ति विभिन्न मामलों में वांछित है ।वही कई लोगो के खिलाफ कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया है । काफी दिनों से ये लोग फरार चल रहे थे। जिसके बाद इनकी धरपकड़ के लिए लिए अलग अलग टीमें बनाकर पच्चीस लोगो को गिरफ्तार किया गया है ।

कोतवाल दुबे ने बताया कि कोतवाली में तैनात  उपनिरीक्षक जितेंद्र, वीरेंद्र व दिग्विजय के साथ सिपाही इमरान ,श्रीप्रकाश, आनंद, पवन,रोहिणी रीता समेत अन्य सिपाहियों की अलग अलग टीमें बनाकर वारंटियों व वांछितों की धरपकड़ के लिए एक साथ छापेमारी की गयी इस दौरान क्षेत्र के बेलदारन टोला, किला ईटहा इलाको से  मारपीट, चोरी समेत अन्य मामलों में वांछित सतीश, अनीस, रईस, हफीज, सोहराब,साबित समेत पच्चीस वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है । 

रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच

 

Comments (0)
Add Comment