बहराइच — जिले के एक थाने पर तैनात दरोगा ने वर्दी की धौस दिखाकर रुपईडीहा इलाके में रहने वाले एक मंदबुद्धि व्यक्ति की बेशकीमती जमीन चंद पैसे देकर अपनी पत्नी के नाम करा ली ।
जानकारी मिलने पर परिजनों ने इसकी शिकायत आलाधिकारियों से की जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को निलंबित कर पुरे मामले के जांच के आदेश दिये है । जिले के रुपईडीहा इलाके के गंगापुर ग्राम के रहने वाले सुरेश नाम के व्यक्ति की सड़क किनारे करोड़ो लागत की सात बीघा जमीन है ।
सुरेश की पत्नी सावित्री ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर आरोप लगाया था। कि कुछ समय पहले तक रुपईडीहा थाने में तैनात दरोगा सत्यदेव ने उसके पति को बहला फुसलाकर चंद पैसे देकर सात बीघा जमीन में से साढ़े तीन बीघा जमीन अपनी पत्नी के नाम करवा ली और उसका वाजिब मूल्य भी नही दे रहे है । जिसके बाद पुलिस पुलिस अधीक्षक ने आरंभिक जांच में दरोगा पर लगाये गए आरोपी को सही पाते हुये सत्यदेव को निलंबित कर दिया है ।
पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर तिवारी ने बताया कि दरोगा ने चंद रुपये देकर महिला के पति से जमीन लिखवा ली और पूरे पैसे भी नही दिए । महिला के और से लगाये गए आरोप की गंभीरता को देखते हुये मौजूदा समय मे विसेसरगंज थाने में तैनात दरोगा सत्यदेव को निलंबित कर दिया गया है । पूरे प्रकरण के जांच के आदेश दिये गए है । इस मामले में शामिल दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)