डॉक्टर की लापरवाही से गई दो प्रसुताओं की जान,परिजनों ने काटा हंगामा

औरैया--नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की रात अलग अलग अस्पतालों में दो प्रसूताओं की मौत हो गई। पहले मामले में जिला अस्पताल में एक बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मृत्यु हो गई वहीं दूसरे में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान प्रसूता ने दम तोड़ दिया।

प्रसूताओं की मौत के बाद हुए हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया। बाद में दबाव बढ़ता देख दोनों महिलाओं के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहले मामले में नीरज देवी(28) पत्नी मनोज कुमार औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरका की मढ़ैया निवासी को प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने मंगलवार दिन में भर्ती कराया। आरोप है कि देर रात 10 बजे प्रसूता की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों नेउसे दवा दी लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ जिसके कुछ देर बाद नीरज की मौत हो गई।मौत के बाद परिजनों ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए हंगामा काटा।

दूसरें मामले में फफूँद थाना क्षेत्र के गांव सुगंध का पुरवा निवासी नीलेश देवी (28) पत्नी नरेंद्र कुमार को परिजनों ने तबियत बिगड़ने पर औरैया के एक निजी अस्पताल श्री बाँकेबिहारी में लाए। यहां इलाज के दौरान नीलेश की मौत हो गई। मृतका के पति ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टरों द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हुई है। मृतिका के पति ने नर्सिंग होम के खिलाफ तहरीर दी है लेकिन पुलिस आरोपियों का बचाव कर रही है।

वहीं इस मामलें में कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पति की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जाँच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट-वरूण गुप्ता, औरैया)

Comments (0)
Add Comment