हाथरस– देश में इन दिनों मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर बवाल मचा हुआ है, हिंदूवादी नेताओं ने एएमयू में जिन्ना की तस्वीर लगी होने का विरोध किया, जिसके बाद हिन्दूवादी व एमएमयू के छात्र आमने सामने आ गये और दोनो पक्षो में जमकर बवाल हुआ।
इसी बीच जिन्ना की तस्वीर को लेकर राजा महेंद्र प्रताप के वंशज सामने आये और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर ताल ठोंकते हुए कहा कि एएमयू की जमीन को राजा महेंद्र प्रताप ने दान में दिया था। उन्होंने कहा की बाबा साहब ऐसी शैक्षिक संस्थाएं दी थी, जब लोग शिक्षा संस्थान के बारे में जानकारी नहीं रखते थे।
अलीगढ में रेवन्यू में आज भी राजा महेंद्र प्रताप स्टेट में दर्ज है उसमे से एक बड़ा हिस्सा अलीगढ़ विश्वविधालय को दिया जिससे उसका विकास हुआ, राजा होने के वावजूद उन्होंने देश की आज़ादी में एक बड़ा योग दान दिया। एएमयू को जमीन देकर उसका निर्माण करवाना एक बहुत बड़ा योग दान है।
जिन संगठनों ने एएमयू कैम्पस में स्तम्भ लगाने की माँग की है उनका समर्थनकर्ता हूँ और में माँग करता हूँ की राजा महेंद्र प्रताप की एक प्रतिमा एएमयू के अंदर लगनी चाहिए उन्होंने ये भी कहा कि एएमयू में पढ़ने के लिए आने वाले छात्रों को ये भी जानकारी होनी चाहिए कि एएमयू को जमीन देकर इसको बनाने में किसका योग दान है और उन्होंने देश के हितो में क्या क्या कार्य किए। राजा महेंद्र प्रताप के नाम देश में डाक टिकट भी जारी हुआ था |
(रिपोर्ट- हाथरस, सूरज मौर्या)