यूपी बोर्डः इण्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि घोषित

इलाहाबाद– उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रयोगात्मक परीक्षा इसी वर्ष 15 दिसंबर से शुरू हो रही है और 13 जनवरी 2018 तक होगी। इस बार बोर्ड दो चरणों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराएगा। पहला चरण 15 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा।

जबकि दूसरा चरण 30 दिसंबर से 13 जनवरी 2018 तक होगा। इलाहाबाद जिले में प्रैक्टिकल परीक्षा दूसरे चरण में होगी। परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी और दो चरणों में पूरी की जाएगी। प्रयोगात्मक परीक्षा में पिछली बार की तरह इस वर्ष भी आन्तरिक मूल्यांकन होगा। 13 जनवरी को प्रयोगात्मक परीक्षा खत्म होगी। जिसके बाद फरवरी में बोर्ड की लिखित परीक्षा शुरू होगी।

पहला चरण: 15 दिसंबर से 29 दिसंबर जिला- आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, मिर्जापुर, देवीपाटन और बस्ती मंडल शामिल होंगे। 

दूसरा चरण: 30 दिसंबर से 13 जनवरी 2018 जिला- अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, आजमगढ़, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में परीक्षाएं आयोजित होंगीं।

इस बार प्रयोगात्मक परीक्षा में अंकों का वितरण पिछले वर्ष की तरह बदली हुई प्रणाली से होगा। विद्यालयों में तैनात अध्यापक भी 50 प्रतिशत अंक आंतरिक शैक्षिक क्रियाकलापों पर देंगे। जबकि वाह्य मूल्यांकन के लिए आए शिक्षक 50 प्रतिशत अंक देंगे। यानी की बोर्ड की स्टूडेंट्स को निर्धारित पूर्णांक में से पचास प्रतिशत अंक आंतरिक परीक्षक व बचा पचास प्रतिशत अंक वाह्य परीक्षक द्वारा दिया जाएगा। बोर्ड सचिव के अनुसार प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर होंगी। किसी भी जानकारी के लिये परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर लॉगिन कर सकते हैं।

Comments (0)
Add Comment