बलिया में मॉब लिंचिंग का मामला आया सामने,पेड़ से बांधकर भीड़ ने की पिटाई

बलिया–यूपी के बलिया में पहली बार एक मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। मामला मनियर थाना के बहादुरा गांव का है जहाँ लोगों की भीड़ ने एक युवक पर एक महिला से लूट के आरोप में पकड़ कर रस्सी से पेड़ से बांध के पिटाई की तस्वीरें और युवक की पिटाई के बाद पुलिस का भीड़ के सामने ही आरोपी युवक का वीडियो वायरल हुआ है। 

पुलिस ने कहा कानून को हाँथ में लेने का किसी को अधिकार नही है ।युवक का मेडिकल कराया जा रहा है आगे इस मामले में विधिक कार्यवाई की जाएगी। सबसे पहले जिन लोगो ने मारा पीटा है उनकी गिरफ्तारियां होगी। मोब लिंचिंग के मामले को लेकर संसद से सडक तक काफी घमसान हुआ लेकिन वास्तविकता देखा जाय तो स्थिति जस की तस है आज भी भीड़ तंत्र  खुद ही कानून हाथ में लेने से बाज नही आ रही है ताजा मामला बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के बहदुरा गाव का है जहा एक महिला द्वारा एक युवक को पकड़ कर मोबाईल लूट पर शोर मचाई फिर क्या था लोगो की भीड़ ने पेड़ में बाधकर जमकर डंडे से पिटाई  होती रही और युवक मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन भीड़ में से कोई भी व्यक्ति मदद के लीये नही आगे आया | युवक अपने निर्दोष होने का गुहार लगाता रहा लेकिन युवक को बचाने के बजाय लोग  पिटते रहे | युवक की इतनी पिटाई की गयी  कि युवक सही से अपने पैर पर खड़ा नही हो पा रहा था |

कथित आरोपी युवक को पुलिस थाने ले जाकर पूछ ताछ करने के बजाय भीड़ के सामने ही पूछताछ करती रही | वही पुलिस अधीक्षक के अनुसार किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नही है पीड़ित युवक का मेडिकल परिक्षण कराया जायेगा  जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी | जिन लोगो ने यूवक को पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना देने के बजाय खुद कानून हाथ में लेकर यूवक  की पिटाई किये है सबसे पहले उनकी गिरफ्तारी होगी |

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

Comments (0)
Add Comment