पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सोमवार को आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में एक ब्रेन सर्जरी की गई. हालांकि ब्रेन सर्जरी के बाद भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें-कानपुर: BJP नेता ने पान मसाला कंपनी के मैनेजर को दी जान से मारने की धमकी
मंगलवार को आर्मी अस्पताल ने ये जानकारी दी. पूर्व राष्ट्रपति मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए की गई इस सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
आज जारी अपने बयान में अस्पताल ने कहा, “पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को गंभीर हालत में 10 अगस्त को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए आपातकालीन सर्जरी की गई.
सर्जरी के बाद वह वेंटिलेटरी सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वे COVID-19 पॉजिटिव भी हैं.”
(अधिक खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्वीटर पर भी फॉलो करें।)