लखनऊ: सैलरी मांगने पर कंपनी मालिक ने फाड़ डाले महिला के कपड़े

लखनऊ–गाजीपुर की लेखराज मार्केट स्थित एक कंपनी में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने मालिक पर छेड़छाड़ और विरोध करने पर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। 

पीड़िता के अनुसार, उसे कई माह से वेतन नहीं मिला था और इसलिए वह रविवार को बकाया मांगने गई थी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

इंस्पेक्टर राकेश सिंह के मुताबिक, इंदिरानगर निवासी युवती के अनुसार लेखराज मार्केट के सहारा शापिंग सेंटर में स्थित एजुकेशन गुरु कैरियर सलूशन कंपनी में सात हजार रुपये प्रति माह वेतन पर टेलीकॉलर की नौकरी करती है। दो माह से वेतन न मिलने पर कंपनी मालिक फरहान के केबिन गई थी। आरोप है कि बकाया मांगने पर आनाकानी करने के बाद फरहान ने हाथ पकड़ने के साथ ही अभद्रता शुरू कर दी। 

इतना ही नहीं विरोध करने पर धमकाते हुए कपड़े तक फाड़ दिए। किसी तरह निकलने के बाद घर पहुंची। इसके बाद परिवारीजनों के साथ ही गाजीपुर थाने पहुंच तहरीर दी। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है। 

Comments (0)
Add Comment