रात्रि प्रवास के नाम पर मंत्री जी कर रहे खानापूर्ति ,एक घण्टे में खत्म हो गई चौपाल

फर्रुखाबाद — सीएम योगी भले ही स्कूल के तख़्त पर सोकर और दलित के घर भोजन कर रात्रि चौपाल के मानक तय कर रहे हों लेकिन उनके ही मंत्री उनकी कोई सीख मानने को तैयार नहीं हैं. फर्रुखाबाद में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान की रात्रि चौपाल बमुश्किल एक घंटे में ख़त्म हो गई.

कई दिन की सेटिग के बावजूद ग्रामीणों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी. सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की पोल उस समय खुल गयी जब एक महिला ने मंत्री से शिकायत की कि लोहिया अस्पताल में उसकी बहु का अल्ट्रा साउंड करने वाली डाक्टर ने उससे पांच सौ रुपये वसूल लिए. रही सही कसर गैस एजेंसी कर्मचारियों ने उज्ज्वला योजना के फर्जी लाभार्थियों की मंत्री के साथ फोटो खिंचवाकर पूरी कर दी. बाद में इन महिलाओं को गैस एजेंसी के वाहन से लादकर फतेहगढ़ ले जाया गया. फजीहत उस समय हुई जब पूरी चौपाल में उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वाली तीन महिलायें ही निकली।

मंत्री के लखनऊ वापस जाने की सुविधा को देखते हुए कानपुर रोड के किनारे के गाँव महरूपुर सहजू में मंत्री चेतन चौहान के रात्रि प्रवास का कार्यक्रम लगाया गया था. मंत्री लगभग 6 बजे सजे- धजे मंच पर पहुंचे और बमुश्किल एक घंटे रुकने के बाद वापस चले गए. चौपाल में एक भी अभिभावक और छात्र ऐसा नहीं मिला जो गाँव के सरकारी स्कूल की दीन दशा पर रोशनी डाल सकता। कई छात्र मौजूद थे पर उनमे से गाँव के सरकारी स्कूल में पढने वाला कोई नहीं था. बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक तो चौपाल में पहुंचे ही नहीं। महिलाओं ने तमाम सरकारी योजनाओं की पोल खोल दी. जिस पर सम्बंधित विभागों के अधिकारी बगलें झांकते नजर ये. एक महिला ने शिकायत की कि उसकी बहू का अल्ट्रासाउंड करने वाली डाक्टर ने उससे पांच सौ रूपए ले लिए. 

 गैस एजेंसी कर्मचारियों ने तो मंत्री की आँखों से काजल निकाल लिया। दरअसल मंत्री ने चौपाल में मौजूद लोगों से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से हाथ उठाने को कहा. इस पर केवल तीन हाथ उठे. फजीहत होते देख गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने  आनन- फानन में महिलाओं को बुलाकर मंत्री के साथ फोटो खिंचवा दिए. जबकि ऐसा पूर्व निर्धारित नहीं था. बाद में इन महिलाओं को गैस एजेंसी के वाहन में लादकर वापस ले जाया गया. एजेंसी के कर्मचारी मनोज यादव ने बताया कि यह महिलाएं फतेहगढ़ में रहकर काम करती हैं. मंत्री चेतन चौहान ने चौपाल को पूरी तरह से सफल बताया और कहा कि ग्रामीणों ने पूरी सहजता से अपनी समस्याएँ रखीं। उनका समाधान भी तुरंत कर दिया गया.

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

 

 

Comments (0)
Add Comment