डिवाइडर से टकराई कार, धूं-धूं कर जले सेना के लेफ्टिनेंट

इटावा– सरकार की लाख कोशिशो के बावजूद लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर होने वाली दुर्घटनांए रुकने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला इटावा जिले से सामने आया है। जहां भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट राहुल यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार के साथ गाड़ी से घर लौट रहे थे,कि तभी डिवाइडर से कार टकराने से गाड़ी में आग लग गई और वह जिंदा जल गए। वहीं इस हादसे में परिवार के अन्य लोग किसी तरह कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे और अपनी जान बचाई।

दो दिन पहले हुआ था प्रमोशन

इटावा जिले के राहुल यादव का एक साल पहले भारतीय सेना में चयन हुआ था। वह जम्मू में तैनात थे। दो दिन पहले ही राहुल को लेफ्टिनेंट बनाया गया था और उनका ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश में हुआ था। राहुल के प्रमोशन के बाद परिवार के सब लोग बहुत खुश थे।

झपकी आते ही कार टकराई 

अरुणाचल  में जॉइनिंग से पहले राहुल छुट्टियां लेकर अपने घर आए थे। यहां वह अपने परिवार के साथ फर्रुखाबाद में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वह अपनी कार से लौट रहे थे।लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर अचानक उन्हें झपकी आ गई, जिससे कार डिवाइडर से जा टकराई। कार टकराते ही उसमें आग लग गई। कार राहुल ही चला रहे थे और आगे की ओर से लगी आग ने राहुल को फौरन अपनी चपेट में ले लिया। परिवार के अन्य लोग किसी तरह कार से बाहर निकले, हालांकि तब तक वे लोग भी झुलस गए थे। 

पूरी तरह से जल गया था शरीर 

लोगों ने मदद की गुहार लगाई लेकिन तब तक राहुल का शरीर पूरी तरह से जल चुका था। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और राहुल का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। 

Comments (0)
Add Comment