गंगा नदी से युवक का शव बरामद, फर्जी कंपनी में 4 महीने से बिना वेतन के कर रहा था काम

फर्रुखाबाद– जिले की गंगा नदी से कल 11 बजे के एक युवक का शव बरामद किया गया। युवक हिमांचल प्रदेश के चम्बा जिले के धनैल गांव का रहने वाला था। वह पांचाल घाट स्थित आराधना ट्रेडर्स में नौकरी करने के लिये चार माह पहले आया हुआ था।

सकी रहस्यमय ढंग से गंगा में डूबकर मौत हो गई। कम्पनी के अन्य लोगों ने उसके भाई को घटना की जानकारी दी। गंगा घाट पर पहुंचे मृतक के भाई रमेश कुमार ने बताया कि उसका भाई उसके साथ दिल्ली में नौकरी करता था। लेकिन जम्मू के रहने वाले कौशल नाम के युवक ने फोन करके उसको बुलाया । भाई के यहां आने के दो माह बाद जब वह उसको वापस लेने के लिए आया हुआ था तो कम्पनी के लोगों ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी मेरी है। इसका प्रमोशन होने वाला है। वही चार माह काम करने के बाद भी उसको सैलरी के नाम पर कुछ नही दिया गया।

यह कम्पनी फर्जी  तरीके से युवाओं को बुलाकर अपनी जेबे भर रही है, और लालच इतना देती है कि सामने वाला हैरान हो जाता है। कि इस कम्पनी के पास कितना रुपया होगा। मृतक के भाई ने तहरीर में कहा है कि यह फर्जी काम संतोष झा नाम का व्यक्ति कराता है। शहर कोतवाली की चौकी पांचाल घाट क्षेत्र में वर्षो से आराधना ट्रेडर्स ग्लेज इंडिया नाम से कम्पनी चलाई जा रही है। जिसमे दूसरे राज्यो से नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवको को बुलाया जाता है, और उनसे कम्पनी की किट के नाम पर  10 हजार रुपये जमा कराया जाता है।

उसके बाद उसको 15 दिन की ट्रेंनिग दी जाती है। जिसमे बेरोजगार युवाओं से यह कहा जाता है कि जिस युवक के नीचे ज्यादा लोग जुड़े होंगे उसको अधिक कमीशन दिया जाएंगा। जब कोई सरकारी अधिकारी जांच करने जाता है तो उसको बताया जाता है। कि कम्पनी में बिजनेस करने का तरीका बताने के लिए ट्रेंनिग दी जाती है। हकीकत यह है कि अधिकारियों की मेहरबानियों से पांचाल घाट क्षेत्र में इस कम्पनी के हजारो युवक सुबह शाम घूमते नजर आ जाते है।

दूसरी तरफ क्षेत्र के कई स्थानों पर एक साथ सैकड़ो लोगों को चैन बनाने की ट्रेंनिग दी जाती है। एक जगह पर एक साथ दूसरे राज्यो के युवाओ को एक साथ रखने की परमीशन नही ली जाती है। आखिर यहाँ पर लोगों के घरों में हजारो लड़के कई राज्यो के रहते है। क्या जिला प्रसाशन के पास सभी लोगों की पूरी जानकारी है या नही यह किसी को मालूम नही है।

घटना स्थल पर एसडीएम सदर अजीत सिंह, सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे उन्होंने मृतक के भाई को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि हिमांचल प्रदेश का एक युवक गंगा में डूब गया था जिसका शव बरामद कर लिया गया है परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Comments (0)
Add Comment