बेटे की इस मांग को लेकर कोर्ट ने 5 माह बाद कब्र से निकलवाया महिला का शव

अमेठी — उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कोर्ट के आदेश पर मौत के 5 महीने बाद एक महिला का शव कब्र से बाहर निकलवाया गया.दरअसल मृतका के बेटे मनीष ने कोर्ट में अपनी मां की हत्या की आशंका जाहिर हुए शव को कब्र से निकलवाकर दोबारा पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की थी.

बता दें कि मामला शुकुलबजार थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव का है.यहां रहने वाली सुरजी (45) की बीते 25 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वारदात के समय मृतका के दोनों बच्चे घर में सो रहे थे और जब सुबह उठ कर देखा तो उनकी मां के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था.

लेकिन घटना के बाद मृतका के छोटे बेटे मनीष ने कोर्ट में परिवाद दायर कर अपनी मां की हत्या की आशंका जताई थी.वहीं परिवाद में कोर्ट के आदेश पर बुधवार को शेखपुर गांव में एसडीएम मुसाफिरखाना अभय कुमार पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना सूक्ष्म प्रकाश के साथ नायब तहसीलदार और पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक महिला सुरजी का शव कब्र से बाहर निकलवाया गया.जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.बता दें कि मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था.

Comments (0)
Add Comment