नक्सल हमले में शहीद का शव पहुंचा गांव,परिवार का रो – रोकर बुरा हाल

कानपुर– छत्तीसगढ़ में रव‍िवार को हुए नक्सली हमले में कानपुर का एक जवान शहीद हो गया। शहीद कमलजीत स‍िंह यादव बीएसएफ में इंस्पेक्टर थे। उनका घर कानपुर के पनकी के गंगागंज में है। सोमवार देर शाम बीएसएफ के अध‍िकारी उनके घर पहुंचे। देर रात जैसे ही उनका पार्थ‍िव शरीर गांव पहुंचा, घर में कोहराम मच गया। मंगलवार की सुबह गांव में ही अंत‍िम संस्कार क‍िया गया। 

 

शहीद कमलजीत के प‍िता राम बालक यादव ने बताया, साल 2009 में वो बीएसएफ में शामिल हुए थे। पिछले 3 साल से वो छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तैनात थे। 2010 में उनकी शादी हुई थी। वो अपनी पत्नी नेहा और 4 साल के बेटे के साथ छत्तीसगढ़ में ही रहते थे। बाकी पर‍िवार कानपुर में ही रहते हैं।

शहीद के अंत‍ि‍म व‍िदाई में सपा व‍िधायक अम‍िताभ बाजपेयी, पूर्व व‍िधायक सतीश न‍िगम सह‍ित कई एमएलए और नेता शाम‍िल हुए। वहीं, सैन‍िकों ने गॉड ऑफ ऑनर से सलामी देते हुए भावभीनी श्रद्धांजल‍ि दी।

Comments (0)
Add Comment