बेंगलुरु–कर्नाटक में मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य की सिद्धारमैया सरकार पर जमकर हमला बोला। पत्रकार वार्ता के दौरान शाह ने जहां सिद्धारमैया सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश की,
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए गलती से दिए एक बयान के कारण शाह को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया पर निशाना साधाने के चक्कर में येदियुरप्पा सरकार को सबसे भ्रष्ट कह गए। शाह जब बयान दे रहे थे, तब सिद्धारमैया करीब ही बैठे थे। वे इस बयान से असहज हो गए। हालांकि, बगल में बैठे एक नेता ने शाह को गलती का अहसास कराया। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष बोले- मेरे कहने का मतलब है कि सिद्धारमैया सरकार को सबसे भ्रष्ट का अवॉर्ड मिलेगा। कांग्रेस ने शाह के 9 सेकंड के इस वीडियाे को वायरल कर दिया है और कहा- आखिर शाह ने सच बोल ही दिया।
शाह के गलती से दिये इस बयान के बहाने कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर बीजेपी का मजाक बनाना शुरू कर दिया। शाह के बयान की क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की इंचार्ज दिव्या स्पंदना ने लिखा,’कौन जानता था कि अमित शाह भी सच बोल सकते हैं और अमित जी हम सभी आपसे सहमत है कि बीजेपी और येदियुरप्पा सबसे भ्रष्ट हैं।’ दिव्या के अलावा तमाम अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर के इस बयान का मजाक उड़ाया। सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, “झूठ के शाह ने आखिर सच बोल ही दिया। धन्यवाद अमित शाह।”