हार से घबराई भाजपा ने लिया अांबेडकर का सहारा,दूध से नहलाकर पहनाया भगवा !

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, फूलपुर के बाद कैराना और नूरपुर उपचुनावों में मिली करारी हार के बाद घबराई भाजपा ने आंबेडकर का सहारा लेना शुरु कर दिया है.

दरअसल यूपी के अंबेडकर नगर में बाबा साहेब की प्रतिमा को पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने दूध से नहलाया फिर फूलमालाएं पहनाया उसके बाद चंदर का टीका लगाकर भगवा रंग के कपड़े पहनाए.इस दौरान भाजपा की स्थानीय विधायक संजू देवी और नगर अध्यक्ष रमेश गुप्ता भी मौजूद थे.इन लोगों ने अंबेडकर प्रतिमा को दूध से नहलाया, मंत्रों का पाठ किया, मूर्ति को चंदन का तिलक लगाया और भगवा अंग वस्त्र मूर्ति पर डाल दिया.

वहीं बीजेपी नगर अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों और वंचितों के लिए पूरा जीवन अर्पित किया था इसीलिए वे उनकी पूजा कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा महापुरुषों का सम्मान करती आई है. दलित बाबा साहेब को भगवान की तरह पूजते हैं और यही कारण है कि हम लोग भी यहां पूजा करने आए हैं.माना जा रहा है कि दलित वोट विपक्षी गठबंधन के पक्ष में गए जिसके कारण बीजेपी जीत नहीं पाई.वहीं अब दलित वोटों को अपनी ओर खींचने के लिए बीजेपी हर संभव कोशिश कर रही है.

उधर बीएसपी के पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने बीजेपी विधायक की इस करतूत को अनुचित बताते हुए कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग आंबेडकर के सिद्धांतों पर नहीं चलते हैं और ये सब केवल दिखावे के लिए किया जा रहा है.वहीं मामले में विधायक संजू देवी ने कहा कि पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत पहले क्षेत्र में सफाई कार्यक्रम चलाया गया. फिर डॉ. आंबेडकर की मूर्ति को साफ करके उनका दुग्धाभिषेक किया गया.

आंबेडकर की प्रतिमा को भगवा कपड़े पहनाए जाने के मामले पर उन्होंने कहा इसे रंग के आधार पर राजनीति से न जोड़ा जाए. भगवा किसी विशेष धर्म या पार्टी का रंग नहीं है. यह एक सामान्य रंग है.गौरतलब है कि इससे पहले बदायूं जिले में बसपा नेताओं की मौजूदगी में आंबेडकर प्रतिमा पर भगवा पेंट किया गया था. मीडिया में मामला तूल पकड़ता देख उसे फिर से नीला पेंट कर दिया गया.

Comments (0)
Add Comment