बांदा — यूपी की बांदा की पुलिस को सोमवार को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब छापा मारी की।
दरअसल पिछले कई महीनो से जंगल में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुे मौके से 23 तमंचे और भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किये है.इस दौरान पुलिस ने मौके से फैक्ट्री संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। वही उसका साथी मौका पाकर भागने में सफल रहा जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
आपको बता दे कि बिसंडा थाना पुलिस को मुखविर से सूचना मिली थी की बढ़ई का पुरवा मजरा पल्हरी गांव के जंगल में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री पिछले कई महीनो से चल रही है। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर जाकर छापे मारी की। जिसमे पुलिस ने शस्त्र बनाते हुए फैक्ट्री संचालक देवपाल निषाद को 23 तमंचों के साथ मौके से गिरफ्तार कर किया। जबकि उसका साथ राकेश विश्वकर्मा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वही अपर एसपी ने बताया की इस फैक्ट्री के तार बाँदा समेत फतेहपुर-चित्रकूट व मध्यप्रदेश के निकटवर्ती जिलों से जुड़े थे जहां इनकी सप्लाई की जाती थी।
(रिपोर्ट-बी.डी.मिश्रा,बांदा)