बदहाल बेसिक शिक्षा विभाग ,स्कूल मरम्मत का काम कर रहे हैं नौनिहाल !

हरदोई– उत्तर प्रदेश का बेसिक शिक्षा विभाग सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाता है; लेकिन सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है। 

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय की मरम्मत में चल रहे निर्माण कार्य में स्कूल के बच्चों से काम कराने का मामला सामने आया है। स्कूल के बच्चों से काम कराने की तस्वीरें सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

दरअसल संडीला ब्लाक के मुन्नू खेड़ा गांव के बेसिक शिक्षा विभाग के एक प्राथमिक स्कूल में छत की मरम्मत का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी मरम्मत के काम में बच्चे सीढ़ी पर चढ़कर सामान पहुंचाते और ऊपर छत से कूद- फांद कर उतरते हैं। यहां के प्रधानाध्यापक पर आरोप है की स्कूल के समय निर्माण कार्य के दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों से निर्माण सामग्री की धुलाई कराई। बच्चों से मजदूरी कराने की यह मंगलवार की यह तस्वीरें सामने आने के बाद बदहाल बेसिक शिक्षा व्यवस्था की पोल खुलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं। (रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )

Comments (0)
Add Comment