लखनऊ — पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे उन्होंने देश के विकास के लिए कई कीर्तिमान स्थापित किए। इन सब के बावजूद अपनी पसंदीदा जगह पर आशियाना बनाने का उनका एक छोटा सा सपना जो पूरा नहीं हो सका।
दरअसल वाजपेयी को लखनऊ के जर्रे-जर्रे से लगाव था। लखनऊ में उन्हें राज्य संपत्ति विभाग की तरफ से ला प्लास कॉलोनी में 302 नंबर फ्लैट दिया गया था। लेकिन वह कहीं और चाहते थे। उनकी एक दिली तमन्ना थी कि राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब में खुद का आशियाना हो। क्योंकि वहां पर चारों तरफ हरियाली होने के कारण यह जगह उन्हें बहुत पसंद थी।
हालांकि इसका जिक्र भी उन्होंने एक बार एक जनसभा में किया था कि वो बख्शी का तालाब में अपना आशियाना बनाएंगे। लेकिन वह घर कभी बन नहीं पाया। इसके अलावा अटलजी जितने दिन लखनऊ में रहे उस दौरान चौक जाना नहीं भूलते थे। क्योंकि चौक में राजा ठंडई की दुकान पर अक्सर ठंडई पीने का मजा लिया करते थे।
गौरतलब है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी गुरुवार को दुनिया के अलविदा कह गए। 93 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। अटल बिहारी वाजपेयी जितने कद्दावर नेता थे, उतने ही बेहतरीन कवि व पत्रकार भी थे।