न्यूज डेस्क– बिहार के रोहतास जिले के सासाराम स्थित शेरशाह सूरी के मकबरे के पास से रविवार की देर रात पुलिस ने छह बम बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सासाराम नगर थाना के प्रभारी विलास पासवान ने सोमवार को बताया कि रात में पुलिस क्षेत्र गश्त कर रही थी। इसी दौरान संदेह के आधार पर जब शेरशाह सूरी के मकबरे के दक्षिण में स्थित पोस्ते खां मस्जिद के समीप जांच-पड़ताल शुरू की गई, तब वहां से छह बम बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि बम देखने में बहुत शक्तिशाली मालूम नहीं हो रहे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।फिलहाल पुलिस संदिग्धों से यह पता लगाने की कोशिश में है कि बम यहां क्यों रखे गए थे और कहां से लाए गए थे। बता दे कि शेरशाह सूरी का मकबरा देखने पर्यटक सैकड़ो की संख्या में रोज आते है।