जम्मू-कश्मीर के सोपोर आतंकवादी हमले में दो जवानों समेत चार लोगों मौत ही गई है. वहीं तीन अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं. ये हमला उत्तर कश्मीर के सोपोर के अरमापोरा के पास सीआरपीएफ और पुलिस टीम पर किया गया है.
ये भी पढ़ें..3 विवादित SP सहित प्रदेश में 15 IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट
डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि हमले में 4 लोग मारे गए हैं. घटना वाली जगह पर आईजी कश्मीर पहुंच रहे हैं. मृतकों में दो पुलिसकर्मी के अलावा दो सब्जो विक्रेता शामिल हैं. पुलिस महानिदेशक दिलबाग ने हमले के पीछे लश्कर का हाथ बताया है.
सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सीआरपीएफ पर हमले के बाद जवानों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और उनके द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसके अलावा आसपास के नाकों को सील कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें..सिपाहियों को पसंद आ रहीं विभागीय दुल्हनियां…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)