निकाय चुनाव : एसपी में टिकट न मिलने पर शुरू हुयी बगावत

लखनऊ — नगर निकाय चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज एसपी के कई नेता व कार्यकर्ता बगावत करते हुए मैदान में उतर पड़े हैं। निर्दलीय ही चुनाव लड़ने वाले इन बागियों ने नगर संगठन की परेशानी बढ़ा दी है। एसपी सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा और रेहान नईम भी इससे नुकसान की बात मान रहे हैं। 

 

रविदास मेहरोत्रा के अनुसार राजाबाजार, जियामऊ, मशकगंज, कुंडरी रकाबगंज व हजरतगंज वॉर्ड से टिकट न मिलने से नाराज एसपी कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है। कन्हैया माधोपुर द्वितीय, चौक, कल्बे आबिद द्वितीय, राजाजीपुरम, शहीद भगत सिंह व अंबरगंज वॉर्ड से भी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता या निवर्तमान पार्षद विरोध करते हुए चुनाव लड़ रहे हैं। उधर, एसपी के नगर अध्यक्ष फाखिर सिद्दीकी ने दावा किया था कि रुठे हुए सभी सपा कार्यकर्ताओं को मना लिया गया है। हालांकि 40 बागियों में 15 किसी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। 

Comments (0)
Add Comment