फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में शासन के आदेश पर निराश्रित गोवंश को पकड़कर बंद करने के लिए गांव व नगर पंचायतों में अस्थायी आश्रय स्थल बनाए गए। इनमें बंद गोवंश अनदेखी के चलते भगवान भरोसे चल रहे हैं।
शासन के निर्देश पर पूरे जनपद में अलग-अलग स्थानों पर 315 अस्थायी गोसदनों का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें 10 जनवरी तक गोवंश पकड़कर बंद किए जाने थे। एक महीना पूरा होने को है अब तक किसी भी गोसदन का कार्य पूरा न नहीं हो सका है और जो अस्थायी गोसदनों बने है उनमे अव्यवस्था हावी है। इनमें अनदेखी के चलते गोवंश बीमार होकर मरने लगे हैं। मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव खिमसेपुर में चार गाय मर चुकी हैं। मोहम्मदाबाद नगर पंचायत की देखरेख में थाने के निकट बने आश्रय स्थल में गोवंश के लिए कोई इंतजाम ही नहीं किए।
यहां खाली पड़े प्लाट में टिन की चादरों से बाउंड्री बनाकर 25 गाय बंद की गई हैं। चारा व पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। एक गाय पिछले चार दिन से बीमार है। इससे वह मरणासन्न है। उसे कोई देखने वाला नहीं है। चारे का कोई इंतजाम नहीं है। पानी तो आसपास नजर नहीं आता है। लोगों का कहना है कि जब से यहां अन्ना मवेशी बंद किए तब से कोई इन्हें न तो चारा डालने आया और न ही पानी पिलाने।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )