न्यूज डेस्क — महाराष्ट्र में MNS प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. औरंगाबाद में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें मराठी में लिखा है पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों की जानकारी देने वाले को 5000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
इससे पहले भी MNS प्रमुख राज ठाकरे ने घुसपैठियों को निकालने के लिए रैलियां की थी. उसमें MNS कर्यकर्ताओं ने कहा था कि इन लोगों को निकालने के लिए अपनी स्टाइल में तैयारी कर ली है. घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए कई पोस्टर भी लगाए थे.
वहीं राज ठाकरे का कहना है कि सरकार को अपने पराए की पहचान करना चाहिए. जो लोग घुसपैठिए हैं उन्हें देश से बाहर निकालना चाहिए ना कि उन्हें नागरिकता देने चाहिए. इन लोगों के कारण हम अपने लोगों का हक मार रहे हैं, उन्हें नौकरियों में दिक्कते आ रही है. सरकार को पहले अपने लोगों की चिंता करना चाहिए.