तेलंगाना एक्सप्रेस से 24 लाख चोरी, रेलवे कर्मियों पर लगाया आरोप

आगरा– तेलंगाना एक्सप्रेस में सफर कर रहे रेलवे के रिटायर्ड अफसर के लाखों रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। रेलवे के सेवानिवृत्त इंजीनियर एसी कोच में सफर कर रहे थे। उन्होने बताया कि उनके सूटकेस में तकरीबन 24 लाख के जेवरात व नगदी सामान था।

पीड़ित ने चोरी का आरोप रेलवे कर्मियों पर लगाते हुए ग्वालियर के जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आगरा के शहीद नगर के रहने वाले राकेश कुमार सिन्हा रेलवे से सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद से रिटायर्ड हुए थे। वो अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ हैदराबाद में किसी सामारोह में शामिल होने गए थे। 16 सितंबर को तेलंगाना एक्सप्रेस से वापस लौट रहे थे।

राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वह ए वन कोच के बर्थ नंबर सात व नौ पर सफर कर रहे थे। इटारसी स्टेशन गुजरने के बाद वो सो गए । झांसी के बाद जब उनकी नींद खुली तो देखा कि उनका सूटकेस गायब है। जिसके बाद उन्होने फौरन ही मामले की जानकारी कोच कंडक्टर और स्क्वायड सिपाहियों को जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सूटकेस में पत्नी के जेवरात के साथ कीमती साड़ियां और 16 हजार की नकदी भी थी। ग्वालियर स्टेशन पर उन्होंने जीआरपी ग्वालियर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि एसी कोच में भी चोरियां हो रही हैं। इसमें कहीं न कहीं रेलवे कर्मियों की मिलीभगत है, क्योंकि इजाजत के बिना कोई बाहरी व्यक्ति गाड़ी के रिजर्वेशन कोच में नहीं आ सकता है। 

Comments (0)
Add Comment