पटना– बिहार प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुजरात चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए ही जदयू अपने उम्मीदवार खड़े करेगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि कुमार लगातार कहते रहे हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ही जीतेगी, लेकिन अब वह कह रहे है कि जदयू गुजरात में अकेले 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा साहब अब आप यह बताएं कि यदि भाजपा वहां जीत रही है तो आप वहां क्या हारने के लिए लड़ रहे हैं और यदि अगर हार रही है तो क्या उन्हें जिताने के लिए लड़ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुमार महागठबंधन में रहते हुए भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताना चाहते थे इसलिए वहां जदयू ने चुनाव नहीं लड़ा। उन्होंने कहा कि जिसका अपना कोई आधार नहीं होता वह दर-दर आधारहीन घूमता है। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि जदयू बताए कि कुमार प्रधानमंत्री तो छोड़ो क्या अगले विधानसभा चुनाव में राजग की ओर से बिहार में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे या नहीं।