लखनऊ–देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस एक बार फिर लेट हुई है। इस कारण यात्रियों को इस बार भी मुआवजा मिलेगा। आईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक इस बार हर यात्री को 100 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
बता दें सोमवार को तेजस एक्सप्रेस सप्तकांति के पीछे आ रही थी। फिरोजाबाद के पास एक सांड़ सप्तक्रांति से टकरा गया। इससे ट्रेन का इंजन फेल हो गया और उसके पीछे तेजस सहित चल रही कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं। इसकी जानकारी जब एनसीआर के अफसरों को हुई तो उन्होंने आनन-फानन में दूसरा इंजन भेजकर सप्तक्रांति एक्सप्रेस के चलाने का इंतजाम किया। पर, तब तक तेजस सवा घंटे लेट हो चुकी थी।
तेजस में सोमवार को 604 यात्री सफर कर रहे थे। इन सभी यात्रियों को यह मुआवजा मिलेगा। इस तरह आईआरसीटीसी को कुल 60,400 रुपये मुआवजा देना पड़ेगा।