कौशाम्बी– यूपी बोर्ड परीक्षा में सरकार नकल रोकने के लाख दावे करे लेकिन नकल माफिया नकल कराने की पूरी कोशिश में लगे है। ऐसा ही एक मामला इलाहाबाद कौशाम्बी बॉर्डर पर बने पिपरी के गांव खटांगी से सामने आया है।
जहां कन्हई सिंह इंटर कालेज के प्रबंधक अपने कमरे में गणित का पेपर फोटो स्टेट कराकर बांटने की फिराक में थे तभी इलाहाबाद डीआईओएस की टीम ने यहां पर छापा मार दिया जिसमें हाईस्कूल के गणित का पेपर फोटोस्टेट किया जा रहा था। इस मामले में स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसपल के खिलाफ पिपरी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई हैं । जिनके पास से एक फोटो स्टेट की मशीन और नकल सामग्री भी बरामद की गई है।
पुलिस के गिरफ्त में खड़े ये वही स्कूल के प्रबंधक है जो नकल विहीन परीक्षा कराने में सरकार की मंशा को फेल करने की फिराक में थे लेकिन इनकी ये मंशा इलाहाबाद की डीआईओएस टीम ने फेल कर दी और नकल की सूचना पर प्रबंधक के कमरे से हाईस्कूल का गणित का पेपर, कापियां, नकल सामग्री के साथ फोटो स्टेट मशीन मिली जिससे ये पेपर को फोटो स्टेट कराकर बांटने की कोशिश कर रहे थे । अब इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर पिपरी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
रिपोर्ट- शेषधर तिवारी, कौशाम्बी