नवोदय विद्यालय के किचन का हुआ निरीक्षण,खाद्य सुरक्षाधिकारियों ने प्राचार्य को थमाया नोटिस

बहराइच– कीर्तनपुर स्थित नवोदय विद्यालय के किचन का गुरुवार को खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कीचन में काफी खामियां पाये जाने पर टीम ने कीचन में काम कर रहे कारीगरों को कड़ी फटकार लगाया। टीम ने विद्यालय को प्राचार्य को नोटिस थमाते हुये 15 दिनों में व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिये।

डीएम माला श्रीवास्तव ने विद्यालयों में बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर खाद्य सुरक्षाधिकारियों जांच के निर्देश दिये थे। इसी के तहत गुरुवार को विभाग के अभिहित अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा की अगुवाई में खाद्य सुरक्षाधिकारी राजेंद्र पांडेय, राघवेंद्र प्रसाद वर्मा व धनंजय शुक्ला ने विद्यालय के किचन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किचन के स्टोर में खाद्य पदार्थो के साथ सर्फ साबुन आदि रखा पाया। जबकि किचन में छिपकली, कीड़े, मकोड़े भी टहलते मिले। कीटनाशक दवा भी नही थी। खाद्यान्न आदि सामग्री का रखरखाव भी किचन में ठीक नही था। जबकि किचन में कार्य कर रहे कारीगरों के पास कोई स्वास्थ्य प्रमाणपत्र नही था। सभी अर्धनग्न अवस्था में कार्य करते पाये गये। इस पर अभिहित अधिकारी शर्मा ने करीगरों को कड़ी फटकार लगाते हुये गहरी नाराजगी जताई। अभिहित अधिकारी ने कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि किचन में छात्रों के लिए तैयार किया खाना तो संतोष जनक था। लेकिन किचन में खमियां ही खामियां पाई गई। उन्होंने बताया कि खामियों को 15 दिनों में दुरुस्त करने को लेकर विद्यालय के प्राचार्य को नोटिस दी गई है। अगर 15 दिनों में व्यवस्थाऐं दुरुस्त नही की गई, तो विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

बेकरी के टेंडर में भी मिली खामियां:

अभिहित अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि विद्याालय ने विद्यालय को बेकरी सप्लाई के लिए जो टेंडर मिले थे। इसमें से रामास्वीट के नाम से दिये गये टेंडर का लाइसेंस विभाग में नही है। उन्होंने बताया कि विद्याालय प्रबंधन को रामा स्वीट के टेंडर को निरस्त करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया की इसके साथ ही रामास्वीट के संचालक को भी नोटिस भेजी गई है।

( रिपोर्ट- अमरेंद्र पाठक, बहराइच )

Comments (0)
Add Comment