नई दिल्ली–टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली को एशिया कप से आराम दिया गया है और उनकी अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। ऐसे में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से काफी उम्मीदें रहेंगी कि वह टीम इंडिया का ‘गाइड’ के तौर पर रणनीति बनाने में साथ दें।
इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज 1-4 से हारने के बाद टीम इंडिया से उम्मीद है कि वह उस हार को भुलाकर एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करेगी। टूर्नमेंट में भारत का पहला मुकाबला 18 सितंबर को हॉन्ग कॉन्ग से होना है। धोनी का इंग्लैंड में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन एशिया कप में वह अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहेंगे। साथ ही उनके अनुभव और ज्ञान का लाभ भी टीम इंडिया उठाना चाहेगी।
धोनी ने करीब 18 महीने पहले कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन आज भी टीम के युवा खिलाड़ी उनकी रणनीति को मानते हैं। अगले साल वर्ल्ड कप होना है और धोनी के पास भी एशिया कप में एक अच्छा मौका है। हालांकि एशिया कप के लिए टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप में काफी समय है और एशिया कप में कॉम्बिनेशन का प्रयोग करने का एक अच्छा मौका रहेगा।