स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरिज के दूसरे मुकाबले में रविवार को टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रन से हरा दिया। इस जीते के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाकर फ्रीडम सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने लगातार 11वीं घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने का नया विश्व रिकॉर्ड भी बना लिया है।
बता दें कि भारत की 2012-13 से अब तक यह लगातार 11वीं घरेलू टेस्ट सीरीज है और उसने ऑस्ट्रेलिया का 1994-95 से 2000-01 तक लगातार 10 घरेलू सीरीज जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 2004 से 2008-09 तक भी लगातार 10 घरेलू सीरीज जीती थी।
वहीं भारत ने इस तरह दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत हासिल की। यह दूसरा मौका है जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी से हराया हो। भारत ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को फरवरी 2010 में कोलकाता में पारी और 57 रन से हराया था।जबकि कप्तान के रूप में पहले 50 टेस्ट में विराट की यह 30वीं जीत है। विराट ने अपना 50वां टेस्ट जीत के जश्न के साथ मनाया। इस मामले में विराट से आगे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 35 और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वा 37 हैं।