बच्चे को कक्षा में बंद कर चली गईं शिक्षिकाएं, कई घंटे भूखा-प्यासा रहा मासूम

मेरठ — यूपी के मेरठ जिले में शिक्षिकाओं की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक प्राथमिक विद्यालय में  शिक्षिकाओं की अनदेखी के चलते कक्षा एक में पढ़ने वाला छात्र कई घंटे तक भूखा-प्यासा कमरे में बंद रहा।

वहीं मामले पुलिस में पहुंचे के बाद बच्चे को ताला खोलकर सकुशल बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक मामला जानीखुर्द क्षेत्र के कुराली गांव का है जहां 6 छह वर्षीय जिगर पुत्र मनोज गांव के प्राइमरी स्कूल में कक्षा एक में पढ़ता है। उसके तीन चचेरे भाई भी उसी स्कूल में पढ़ते हैं। मंगलवार दोपहर छुट्टी के बाद उसके तीनों भाई घर पहुंच गए, लेकिन वह नहीं पहुंचा। इस दौरान परिजनों ने जिगर को  काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल।

इसी दौरान विद्यालय में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर कुछ महिलाएं पौष्टिक आहार लेने पहुंचीं। उन्हें बंद कमरे में बच्चे के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और बच्चे के परिजनों को दी। इस बीच बच्चे के परिजन भी ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे गए। बच्चे को कमरे की खिड़की से पानी और खाने के लिए दिया गया।

उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाध्यापिका शिल्पी को मामले की जानकारी दी। जिले बाद प्रधानाध्यापिका ने गांव निवासी शिक्षामित्र राखी से चाबी मंगवाकर बच्चे को बाहर निकाला।वहीं बच्चे ने बताया कि वह क्लास में सो गया था। जब जागा तो दरवाजा बंद था। इस दौरान परिजनों ने शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Comments (0)
Add Comment