फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में विशेष अदालत एंटी डकैती ने लूट के मुकदमे में थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव नौली के रहने वाले शिक्षक जंगसिंह पुत्र भूपाल सिंह ने एंटी डकैती कोर्ट में 3-10-2015 में दो एसआई दो सिपाहियों सहित 60 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ वाद संख्या 334/15 धारा 147,148,149,307,336,504 में मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसमे कोर्ट द्वारा लगातार बनाये गए आरोपियों के खिलाफ सम्मन भेजा था लेकिन पुलिस विभाग के कर्मचारी अपने सहयोगियों को बचाने के चलते उनको तामील नही करा रहे थे।जिसको लेकर कोर्ट ने अपने आदेशो की अवेहलना माना है।उसी के चलते दोषियों को कोर्ट में पेश होने का नोटिस दिया गया।आज दर्जनों नोटिस के बाद जब जिले के एसपी के खिलाफ नोटिस जारी किया उसके बाद दो सिपाही पेश हुए जिनको अगली सुनवाई तक के लिए पुलिस हिरासत में रहने के आदेश जज के द्वारा कर दिए गए है।इसी मुकदमे में अन्य आरोपियों को लेकर कल कोर्ट में वादी व प्रतिवादी पक्ष दोनो के तरफ से सुनवाई की जायेगी।
सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि 2015 में इन दोनों सिपाही एसएस चौहान व सुरेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।लेकिन इन लोगो ने कोर्ट के आदेशो की अवेहलना की थी उसी वजह से इनके खिलाफ कोर्ट द्वारा कार्यवाही की गई है। एक यूपी 100 फतेहगढ़ कोतवाली में तैनात है वही दूसरा सिपाही कायमगंज कोतवाली में तैनात है।दोनो सिपाहियों को जेल भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )