बहराइच — खसहा मोहम्मदपुर प्राथमिक विद्यालय के कक्षा तीन के छात्र का कपड़ा उतरवाकर कमरे में बंद कर पीटा। छात्र के बेहोश होने पर कमरा खोला। मौके पर पहुंचे पिता ने विरोध किया तो उनके साथ भी अभद्रता की। छात्र के पिटाई का कारण महज हमजोलियों के साथ खेलना बताया जा रहा है। इस मामले में पिता ने शिक्षिका को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं छात्र का इलाज निजी चिकित्सक के यहां कराया गया है।
रामगांव थाना अंतर्गत खसहा मोहम्मदपुर गांव निवासी रामउग्गर प्रसाद का नौ वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न कुमार दीक्षित गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र है। पिता रामउग्गर ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सुबह प्रद्युम्न पढ़ने स्कूल गया था। वहां पर दोपहर में भोजनावकाश के समय छात्रों के साथ खेल रहाथा। तभी शिक्षिका श्रुति सिंह ने अकारण छात्र कीपिटाई शुरू कर दी।मौके पर मौजूद छात्रों नेबताया किशिक्षिका प्रद्युम्न कोकमरेमें घसीट ले गई। कमरा बंद कर कपड़ा उतरवाकर पीटा। जिसके चलतेवह बेहोश हो गया। कुछ देर बाद कमरा खोलकर वह बाहर निकलगई। मौके पर मौजूद छात्रदहशतजदा हो गए। कुछ छात्रों ने दौड़ कर प्रद्युम्न के्र घर सूचना दी।
पिता रामउग्गर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बेटे की हालत देखकर शिक्षिका से कारण पूछा तो शिक्षिका उनसे भी उलझ गई। रामउग्गर का कहना है कि वह ग्रामीणों की मदद से किसी तरह बेटे को लेकर निजी चिकित्सक केयहां पहुंचे। इलाज के दौरान उसे होश आ सका। शिक्षिका की पिटाई से छात्र कीपीठ पर बेतों केनिशान अभी भी बने हुए हैं। इस मामलेमें पीड़ित पिता ने बेटे के साथ रामगांव थाने मे तहरीर दी है। एसपी व डीएम को भी अवगत कराया है। जिलाधिकारी ने इस मामले में बीएसए को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच