फर्रुखाबाद–विकास खण्ड कमालगंज क्षेत्र के गांव गदनपुर के प्राथमिक विधालय में शिक्षिका मालती देवी की पिटाई से छात्र घायल हो गया जिसका शिक्षिका ने झोलाछाप डॉक्टर से कराया इलाज जिस कारण छात्र के पैर में बनी सेफ्टिक।
मामला तीन दिन पहले का है शिक्षिका मालती देवी ने पढ़ाई का कार्य पूरा न करने या किसी अन्य कार्य से 11 वर्षीय छात्र अनुज जाटव की पिटाई कर दी। जिससे उसके टांग में चोट लग गई। जब उसके पिता शिवकुमार ने शिकायत की तो शिक्षिका ने उसका इलाज कराने का अस्वासन दिया और नगर क्षेत्र कमालगंज के एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां उसका इलाज शुरू करा दिया ताकि उनके ऊपर कोई कार्यवाही न हो सके लेकिन इलाज सही तरीके से न होने के कारण छात्र की टांग में इंफेक्शन फैल गया है।यदि बच्चे का किसी अच्छे अस्पताल में उसका इलाज नही कराया गया तो आने वाले समय मे उसकी टांग भी काटनी पड़ सकती है।
आखिर शिक्षिका की पिटाई से छात्र को जब चोट लग गई थी तो उसको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए था।लेकिन मीडिया और अधिकारियों के डर से प्राइवेट इलाज कराने लगी। उसी का नतीजा की छात्र का पैर खराब हो रहा है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)