एटा–एटा में चार दिन पूर्व सहायक वाणिज्य कर आयुक्त और उनकी टीम पर खनन माफियाओं द्धारा जानलेवा हमला किये जाने के मामले में पुलिस ने एक खनन माफिया को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि हमले में शामिल चार अन्य खनन माफियाओं की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
कोतवाली देहात पुलिस ने खनन माफिया सुनील को एटा-आगरा रोड पर गॉंव बावसा से गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। सहायक वाणिज्य कर आयुक्त अरुण कुमार सिंह व उनकी टीम पर जानलेवा हमला किये जाने के मामले में पुलिस गिरफ्तार किये गये अभियुक्त सुनील से पूछताछ कर फरार चल रहे अन्य खनन माफियाओं की सरगर्मी से तलाश कर रही है। गौरतलब है कि चार दिन पूर्व थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के आगरा रोड पर जावड़ा पुल के समीप सहायक वाणिज्य कर आयुक्त अरुण सिंह अपने स्टाफ के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी सहायक वाणिज्य कर आयुक्त ने सामने से आ रहे ओवरलोडेड चंबल गिट्टी से भरी दो वाहनों को रोकने के लिए अपने स्टाफ से कहा। जैसे ही दोनों गाड़ी रुकी तो गाड़ियों में से लाठी डंडों और नाजायज हथियारों से लैस खनन माफियाओँ और उसके आधा दर्जन गुर्गों ने वाणिज्य कर आयुक्त अरुण सिंह समेत उनके स्टाफ पर सीधा हमला बोल दिया था।
खनन माफियाओं ने वाणिज्य कर आयुक्त पर बोला हमला !
इतना ही नहीं खनन माफियाओं ने उनकी गाड़ी को पथराव कर क्षतिग्रस्त भी कर दिया और जान से मारने की नियत से उन पर फायर भी कर दिया था जिसमें सहायक आयुक्त वाणिज्य कर और उनके स्टाफ ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले में भागकर अपनी जान बचाई थी।
(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा )